मेरठ के करीब स्थित खतौली ज़िले के बाइपास में तीन बाइक सवार कांवड़ियों की भिडंत में एक की मौत और सात घायल हो गए। जिसकी मौत हुई वह बुलंदशहर का था। घायलों को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में छपार स्थित सिसौना गांव के बाहर हाइवे पर बिना अनुमति चल रहे कांवड़ शिविरों में करंट आ जाने से दो कांवड़धारियों की मौत हो गई।
अस्था या हुड़दंग अब तक हुईं कई मौतें
पिछला लेख
पूर्वोत्तर के लोगों पर हिंसा, एक और मौत
अगला लेख