खबर लहरिया फैजाबाद अव्यवस्था और कुपोषण में फैज़ाबाद

अव्यवस्था और कुपोषण में फैज़ाबाद

फैज़ाबाद ज़िले में बच्चों में कुपोषण एक गंभीर समस्या है। ज़िले में कुल एक लाख पंद्रह हज़ार कुपोषित बच्चें हैं। सरकारी रिकार्ड के अनुसार एक हज़ार नौ सौ बाइस केंद्र और चार सौ छप्पन मिनी केंद्र चालू हैं।
तारुन ब्लॉक के सी.डी.पी.ओ. रेनू जायसवाल ने कहा कि ब्लाक में उन्नीस अतिकुपोषित बच्चे हैं। कई केंद्र स्कूलों में चल रहे हैं। केंद्रों के लिए जगह खोजने में काफी दिक्कत होती है। तारुन के दो सौ इक्कीस केंद्रों में से ज़्यादातर केंद्रों मंे वज़न मशीन नहीं है।
‘पानी’ संस्था का सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अम्बेडकर नगर और फैज़ाबाद में चल रहा है। संस्था के जगदीश का कहना है कि कुपोषण पर निगरानी रखने में बहुत दिक्कतें आती हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ज़्यादा ट्रेनिंग नहीं होती है। जगह की कमी की वजह से वज़न मशीन और चार्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के घर में ही रखे रहते हैं। गांव से बहुत कम कुपोषित बच्चे स्वास्थ्य केंद्रों में रिफर होते हैं।