खबर लहरिया जवानी दीवानी अरबपति भारतीय ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रही बेटी के लिए 12 नौकर रखे

अरबपति भारतीय ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रही बेटी के लिए 12 नौकर रखे

साभार: विकिपीडिया

यूनाइटेड किंगडम के एक भारतीय अरबपति की बेटी को सबसे अमीर छात्र घोषित किया गया है। क्योंकि उसके पिता ने उसके लिए 12 नौकरों की फौज खड़ी की है, ताकि अपनी पढ़ाई के चार सालों में उसे कोई मुश्किल न हो। यही नहीं, इस अरबपति पिता ने बेटी के लिए एक बड़ी हवेली भी खरीदी है।

एक अखबार की खबर के अनुसार, एक भारतीय अरबपति ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रही बेटी के लिए 12 नौकर रखे हैं। स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज में प्रथम वर्ष की छात्रा के लिए एक बड़ा बंगला खरीदकर दिया गया है। इस बंगले में लड़की के लिए एक हाउस मैनेजर, तीन सफाईकर्मी, एक माली, एक लेडी’ज नौकरानी, एक रसोइया, तीन वरदी पहनाने वाला नौकर, एक प्राइवेट खाना पकानेवाला और एक शॉफर नियुक्त किया गया है।

ये सभी लोग इस बंगले में लड़की की देखभाल और उसकी सेवा के लिए रहेंगे। ये बंगला लड़की को इसलिए दिया गया है, ताकि उसे अपनी पढ़ाई के चार सालों तक बाकी छात्रों के लिए उपलब्ध रहने की सामान्य व्यवस्था में न रहना पड़े।