वेबसाइट ‘द वायर‘ के पत्रकार के खिलाफ शीर्ष कोर्ट ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की ओर से दायर किए गए मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी है।
इस फैसले के साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मीडिया को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।
इस मामले में शीर्ष कोर्ट 12 अप्रैल को फिर सुनवाई करेगा।
बता दें कि वेबसाइट ने जय शाह के बारे मे लेख छापा था, जिस पर उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने पत्रकार की याचिका पर नोटिस भी जारी किया है। साथ में अंतरिम रोक लगाई है। पत्रकार ने याचिका में मानहानि का मुकदमा रद करने की मांग की है।
गौरतलब है कि एक रिपोर्ट में अमित शाह के बेटे की कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है, जिस पर 9 अक्टूबर को जय शाह ने अहमदाबाद की एक कोर्ट में मीडिया कंपनी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया।