दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले देश अमरीका पर अन्य देशों में आतंकवादियों को मिटाने ने नाम पर गैरकानूनी हमले करने का आरोप है।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि पाकिस्तान में अमरीका के ड्रोन हमले गैरकानूनी तरीके से की गई हत्याओं के लिए जि़म्मेदार है। ड्रोन हमला यानि उन हवाई जहाज़ों से हमले जो इंसान नहीं चलाते। ये हवाई जहाज़ बम और गोलेबारी से हमला करते हैं। इन हमलों का संचालन दूर-दराज के महाद्वीपों पर स्थित कंट्रोल रूम से किया जाता है। पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि ऐसे हमले अफगानिस्तान और यमन जैसे देशों में भी हो रहे हैं। एक तरफ गुनहगार मारे जाते हैं लेकिन कई मासूम लोग भी इन हमलों में मारे जाते हैं। अमरीका से कोई भी मंत्री इन हमलों का जवाबदेही नहीं है। राष्ट्रपति बराक ओबामा कह रहे हैं कि ये हमले अमरीका के बचाव के लिए ज़रूरी हैं। अभी तक ये अनुमान नहीं लगाया जा सका है कि आखिर कितनी आम जनता इन ड्रोन हमलों में मारी जा चुकी है क्योंकि हमले ऐसे इलाकों में भी हो रहे हैं जहा मीडिया नहीं जा सकती।
अमरीका कर रहा गैरकानूनी हमले
पिछला लेख