गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के लिए उपलब्ध सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर अब इलाके के सांसदों की सीधी नजर होगी। इसके लिए ‘स्वास्थ्य समीक्षा’ नाम का मोबाइल ऐप्प जारी किया गया है। एंड्रायड तकनीक आधारित यह ऐप्प उन्हें ताजा जानकारियां उपलब्ध करवाता रहेगा।
सांसदों के लिए यह ऐप्प तैयार करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया’ की राष्ट्रीय संयोजक अपराजिता गोगोई कहती हैं, “इस ऐप्प का उद्देश्य यह है कि सांसद अपने इलाके में महिला और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरुक और सजग रहें।”
‘व्हाइट रिबन एलायंस इंडिया’ ने ‘सेंटर फॉर कैटलैज़िंग चेंज’ और ‘स्वनीति’ के साथ मिल कर यह ऐप्प तैयार किया है। इनका कहना है कि यह केंद्र सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के इरादे से किया गया है।
इस मोबाइल ऐप्प के ज़रिये उन्हें विभिन्न आंकड़ों को समझने में आसानी होगी और साथ ही वे लगातार होने वाले बदलावों पर भी नजर रख सकेंगे।
साभार: शी द पीपल