कोरियन सुपर सीरीज के फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी नोज़ुमी ओकुहारा ने पीवी सिंधु को जापान ओपन के दूसरे दौर में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शानदार खेल दिखाते हुए ओकुहारा ने सिंधु को 21-18, 21-8 से सिंधु को मात दी।
पीवी सिंधु ने शुरू से लीड बनाई और 7-4 से स्कोर में आगे थे। इसके बाद ओकुहारा ने वापसी की और 11-11 से स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद सिंधु की मुश्किलें बढ़ाते हुए ओकुहारा ने 14-11 से लीड बना ली। लेकिन यह लीड ज्यादा देर तक नहीं रह पाई और सिंधु ने एक बार फिर 15-15 से स्कोर बराबर कर लिया। सिंधु ने पूरी कोशिश की लेकिन वह 18 अंको से आगे नहीं बढ़ पाई। ओकुहारा लीड को गेम पॉइंट तक ले गई और पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया।
हाल ही में कोरिया ओपन चैंपियन बनी पीवी सिंधु ने 20 सितम्बर को शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय खिलाड़ी मिनात्सु मितानी को दो हफ्ते में दूसरी बार हराकर जापान ओपन सुपर सीरीज में महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया था।
वहीँ, सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने विपरीत हालात में जीत दर्ज करते हुए महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोरिया ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।