यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा में शुरू हुई पारिवारिक कलह के बीच तीन महीने बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने की बात कहने वाले अखिलेश यादव 5 अक्टूबर के बाद भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे।
माना जा रहा था कि राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान फिर से पार्टी की बागडोर मुलायम सिंह यादव को सौंपी जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, रामजीलाल सुमन ने कहा कि जब अखिलेश यादव ने ये बयान दिया कि वे पार्टी के अध्यक्ष केवल तीन माह के लिए बने हैं, तब हालात कुछ और थे। आज कुछ और हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अखिलेश की ही ताजपोशी दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर होगी। पार्टी के अंदर इसकी तैयारियां भी चल रही हैं।