उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने सरकारी आवास खाली कर दिया है।
बता दें, अखिलेश यादव के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव के बंगले से भी सामान शिफ्ट किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम सिंह यादव ने बंगला खाली करने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी वहीं अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति विभाग को चिट्ठी लिखकर कहा था कि इतने कम वक्त में बंगला खाली करना संभव नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया था, राज्य संपत्ति विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का समय 2 जून तक दिया था। जबकि अखिलेश यादव ने बंगला खाली करने के लिए दो साल का वक्त मांगा था, मगर अब दोनों ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है।