अमरीका में न्यूयॉर्क के शहर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में चलने वालों को टक्कर मार कर, कम से कम 8 लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।
सूत्रों के अनुसार, 29 वर्षीय ट्रक ड्राइवर जब एक स्कूल बस में टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस ने उसके पेट में गोली मारी और उसे हिरासत में ले लिया। स्कूल बस से टक्कर में दो बच्चे और दो व्यस्क घायल हो गए। आठ में से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अमेरिका के सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस घटना को आतंकवादियों का कार्य बताया है।
इससे पहले भी वर्ष 2016 में 14 जुलाई को एक संदिग्ध ने फ्रांसीसी शहर नाइस में एक भीड़ में एक बड़े ट्रक को घुसा दिया जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
इस घटना के पांच महीने बाद ही एक 23 वर्षीय पाकिस्तानी प्रवासी ने मध्य बर्लिन के भीड़भाड़ वाले क्रिसमस बाजार में एक ट्रक को घुसा दिया जिसकी चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए।