खबर लहरिया ताजा खबरें सऊदी अरब में पहली रोबोट महिला को मिली नागरिकता

सऊदी अरब में पहली रोबोट महिला को मिली नागरिकता

साभार: ट्विटर/एलोन मस्क

आधिकारिक तौर पर सऊदी अरब की नागरिकता मिलने वाली पहली रोबोटिक महिला सोफिया चर्चा में है।
तारों और धातु से बनी सोफ़िया पहली इंसानी मशीन बन गई है जिसे किसी देश ने अपनी नागरिकता दी है।
सऊदी अरब के संस्कृति और सूचना मंत्रालय के तहत अंतर्राष्ट्रीय संचार मंत्रालय ने इसे एक ऐतिहासिक घटना बताया है और लोगों से अपील की है वो नई सऊदी नागरिक का स्वागत करें।
यह रोबोट हैनसन रोबोटिक्स की खोज है जो भविष्य में निवेश नाम के एक सम्मेलन में बतौर प्रवक्ता के तौर पर हिस्सा ले रही है। इस सम्मेलन में देश में आधुनिकीकरण के लिए निवेश बढ़ाने पर चर्चा हो रही है।
अरब न्य़ूज़ ने यूट्यूब पर सोफ़िया का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो नागरिकता मिलने के बारे में बात कर रही है।
ये रोबोट चेहरे पर आने वाले भाव पहचानने और किसी के साथ सामान्य बातचीत करने के लिए जानी जाती है। ये कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू देने के लिए भी जानी जाती है। रोबोट सोफ़िया को डेविड हैनसन ने बनाया है है जो हैनसन रोबोटिक्स के संस्थापक हैं और पहले डिज़्नी के लिए काम कर चुके हैं।