खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले के छपरौनी गांव के प्रधान पर आवास के नाम पर घूस लेने का आरोप

ललितपुर जिले के छपरौनी गांव के प्रधान पर आवास के नाम पर घूस लेने का आरोप

 

जिला ललितपुर, ब्लाक मड़ावरा, गांव छपरौनी के लोगों का आरोप हैं कि दो साल पहले प्रधानमंत्री आवास बनाने के नाम पर प्रधान ने बीस-बीस हजार रूपये लिए थे। इसलिए हमनें कई बार मंगल दिवस में और बीडीओ कों दरखास दी हैं लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई है।
रज्जू ने बताया कि पिछले साल आषाढ़ के महीने में प्रधान ने आवास के लिए पन्द्रह हजार रूपये लिए थे। जनक का कहना है कि प्रधान ने कहा था रूपये दे दो एक महीने में आवास मिल जायेगें। किन्तु अभी तक आवास नहीं मिले है।सरमन ने बताया कि मजदूरी करके हमनें आवास के लिए बीस हजार रूपये दिए थे। गुड्डू का कहना है कि हम लोध जाति के है। दलित जाति बनाके आवास दिला रहे थे। प्रधान नीमाबाई का कहना है कि रुपिया लोगों के खाते में गया है तो हम कैसे ले सकते है। लोगों ने रूपये निकालकर खर्च कर डालें हैं। बीडीओ का कहना है कि लोगों के खाते में आवास का पैसा भेज दिया गया हैं। इसमें मैं कुछ नहीं क्र सकता हूं।

रिपोर्टर- राजकुमारी

Published on Jan 9, 2018