खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर की सखीबाई की मिठास पहुंच रही है गांव की गलियों तक

ललितपुर की सखीबाई की मिठास पहुंच रही है गांव की गलियों तक

सखी बाई जो अपने बल बूते पर किसानी का काम करती हैं। ये जिला ललितपुर ,ब्लाक महरौनी, गांव कोरवास में गन्ने की फसल उगा कर पूरे इलाके में अपने गन्ने की मिठास पहुंचा रही हैं खेती का सारा काम वो खुद करती हैं सखी बाई ने बताया कि मैं खजरा नाम का गन्ना लगाती हूँ गन्ना की बेल बाजार और किसानों के यहां से लाती हूँ फिर उनको अपने खेत में लगाती हूँ पिछले साल गन्ना की बेल लगाई थी इस साल नहीं लगाया है गन्ना की बेल जेठ के महीने में लगाई जाती है तीन बार निराई,गुढ़ाई की जाती है और समय-समय पर पानी दिया जाता है। जब गन्ने की फसल तैयार हो जाती है तो बाजार और गांव की गलियों तक पहुँचाने का काम अकेले ही करती हूँ किसी धंधे में फायदा नहीं है गन्ने की खेती आसान लगती है इससे घर का खर्चा आराम से चलता है टमाटर और सब्जी की खेती में कीड़े बहुत लगतें है जिससे उनमें दवा डालनी पड़ती है इस कारण खेती करती हूँ
रिपोर्टर-सुषमा   

Published on Nov 28, 2017