खबर लहरिया ताजा खबरें रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

13 अगस्त को रुपया अपने अब तक के सबसे निचला स्तर पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान रुपया 79 पैसे टूटकर 69.62 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया, जो हमेशा से कम है।

इससे पहले 20 जुलाई 2018 को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.13 के स्तर तक फिसला था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इम्पोर्टर्स और बैकों द्वारा डॉलर की डिमांड बढ़ने के साथ घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपए का प्रभावित हुआ है।

इससे पहले रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे टूटकर 69.47 के स्तर पर खुला।

वहीं, 10 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे लुढ़ककर 68.84 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर में बढ़त से रुपए पर दबाव बढ़ा। 10 अगस्त के कारोबार में रुपया करीब 2 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया था।