खबर लहरिया बुंदेलखंड जिला ललितपुर में सड़क इतनी खराब की लोगों की जान खतरे में

जिला ललितपुर में सड़क इतनी खराब की लोगों की जान खतरे में

जिला ललितपुर, कस्बा महरौनी में लगभग छह साल से सड़क इतनी खराब है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सड़क बनवाने के लिए लोगों ने कई बार शासन में दरखास देकर मांग की है पर शासन सुनने का नाम नहीं ले रही है।
प्रमोद जैन का कहना है कि सड़क से धुल उड़ती है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। सड़क में गड्ढ़े होने के कारण स्कूली बच्चे साइकिल से गिर जाते हैं और मोटरसाइकिल भी पलट जाती हैं। रोज लगभग सौ गांव के लोग यहां से निकलते हैं। नीकलेश कुमार का कहना है कि पांच-छ्सल से यह सड़क बहुत खराब हो गई है। धूल उड़ती है तो खाने-पीने की चीजों पर पड़ती है। प्रताप जैन का कहना है कि सड़क में इतनी धूल उड़ती है कि लोगों के फेफड़े तक पहुंच जाती है जिससे लोग मर भी सकते हैं।शासन अन्धा हो गया है कुछ सुनवाई नहीं करता है।
समाजसेवी नाथूराम पाल का कहना है कि हमारी सुनवाई नहीं होगी तो 17 फरवरी को मुख्यालय में आमरण अनशन करेगें। पी डबल्यू डी के अधिशाषी अभियंता रामसूरत का कहना है कि सड़क बनानें के लिए अभी पूरा पैसा नहीं आया है। बड़ा प्रोजेक्ट है देर लगती है।

रिपोर्टर-सुषमा

Published on Jan 11, 2018