खबर लहरिया ताजा खबरें चकरोड में हुए अवैध कब्जे के कारण लोगो को हो रही परेशानी, देखिए जिला वाराणसी के चौबेपुर की कहानी

चकरोड में हुए अवैध कब्जे के कारण लोगो को हो रही परेशानी, देखिए जिला वाराणसी के चौबेपुर की कहानी

जिला वाराणसी के ब्लाक चिरईगांव के चौबेपुर में चकरोड में हुये अवैध कब्जे के कारण लोगों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधी अनिल कुमार पाल का कहना है कि चकरोड की समस्या में बहुत विवाद है, जहां विवाद नहीं है, वहां काम शुरू है।
कुंती ने बताया कि रास्ते की बहुत परेशानी है, ट्रैक्टर निकलने में बहुत परेशानी होती है। अमरावती का कहना है कि जिनके खेत है वो निकलने नहीं देते हैं। पूरे रास्ते में खेती करते हैं। मुन्नी ने बताया कि शादी-ब्याह में बहुत परेशानी होती है और पानी लेकर निकलते हैं तो गिर जाते हैं। बाल पटेल का कहना है कि चकरोड की सरकारी सम्पत्ति पर लोग कब्जा किये हैं। यहां करीब एक किलोमीटर रास्ते की समस्या है।
सहायक विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आयेगा तो काम कराया जायेगा।

रिपोर्टर- अनामिका

Published on Mar 7, 2018