खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी जवानी जानेमन

समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी जवानी जानेमन

हैल्लो दोस्तों मै हूँ लक्ष्मी शर्मा जो आपके साथ करने वाली हूँ कुछ फ़िल्मी गप शप तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है. बसंत का महीना जो होता है वो खूबसूरती और अल्हड़पन का प्रतिक है साथ ही फरवरी का महीना प्यार का महीना भी माना जाता है. तो आज हम बात कर लेते है कल यानी 31 जनवरी को रिलीज़ हुई और नितिन कक्कर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवानी जानेमन की

जवानी जानेमन में मुख्य भूमिका में है सैफअली खान और अलाया फर्नीचरवाला,कुब्रा सैत, कुमुद मिश्रा ये फिल्म समाज में रिश्तों के बदलते पैमानों की कहानी है। जहाँ अकेलापन सिर्फ एक परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है। फिल्म कॉमेडी के साथ साथ कई खास मैसेज भी देती हैजिसमे प्यार, परिवार, रिश्तेदार और जिम्मेदारी का एहसास है. जसविंदर उर्फ जैज (सैफ अली खान) एक 40 साल का सिंगल आदमी है जो जिम्मेदारियों से हमेशा भागता रहता है। जैज को पार्टी करना और नई-नई लड़कियों के साथ एंजॉय करना पसंद है। वह अपनी लाइफ को खुलकर जीता है कि तभी उसकी लाइफ में आती है टिया (आलिया फर्नीचरवाला)।बाँदा के हीरो शिवा सूर्यवंशी अपनी फिल्म में दिखाएंगे मैला ढोने की हकीकत

जैज, आलिया से मिलते ही उससे फ्लर्ट करने की कोशिश करता है कि तभी उसे पता चलता है कि टिया उसी की बेटी है और वह शादी से पहले प्रेग्नेंट है। जिम्मेदारी से भागने वाला जैज टिया से दूर रहने की कोशिश करता है, लेकिन टिया उसे नहीं छोड़ती। अब इसके बाद क्या जैज, टिया को अपनाता है या फिर वह इस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ऐक्टिंग की अगर बात करें तो जै़ज के किरदार में सैफ अली खान खूब जंचे हैं। वहीं अलायाने भी सैफ का भरपूर साथ दिय । आपको बता दें की ये फिल्म अलाया की पहली फिल्म है लेकिन उनका कॉन्फिडेंस देखते बनता है. छोटे से रोल में भी तब्बू ने फिल्म में जान डाल दी है. लेकिन तब्बू को आप और देखना चाहेंगे फिल्म बिच बिच में थोड़ी खींचती है लेकिन इसका मज़ेदार कॉमिडी इसे वापस ट्रेक पर ला देता है. फिल्म में रिमिक्स गाना ओले ओले पुरानी यादे भी ताज़ा कर देती है. इस फिल्म को हमारी तरफ से मिलते है 5 में से 3 स्टार।