खबर लहरिया ताजा खबरें धीरे-धीरे बंद होता नज़र आ रहा तबक का कारोबार देखिए वाराणसी से

धीरे-धीरे बंद होता नज़र आ रहा तबक का कारोबार देखिए वाराणसी से

Varanasi News, Old Business Practices

जिला वाराणसी औसानगंज मे तबक का करोबार अब हुआ ठप जब कि आज ये पाचास साल से लोग चादी के तबक बनाते है इसमे हाथ से हथौडे से पिटना पढता एक गढी मे 160 तबक तैयार होता जब कि ओर ये इतना बारिक होता है कि इसे एक परत से उठाकर पेपर पर लगाते है इसकी प्रति कापी पेपर पर रखते है ये मिठाई पर इस्तेमाल होता है फलो पर सुरती पर ओर जब कि इसमे मुनाफा अब बिल्कुल नही रहा जब कि इसमे पिटने मे हाथ चमक पढ जाता है इस काम को ज्दातर मुसलान परिवार के लोग करते है अब धिरे धिरे तबक का काम कम होता जा रहा है इसमे उमिद के हिसाब से आमदनी नही है पहले इसकि सुरुआत 20 रुपये से हुआ था पर अब क्या है की उस महगाई को देखते हुये सिरफ 100 रुपये मिलते है दिन पर अगर काम किये तो 300 का जिसमे कि सिने असर पढता है इन्ही सब कारणो से धिरे धिरे लोग इस काम को छोडते जा रहे है