खबर लहरिया औरतें काम पर पाठा की शेरनी: रामलली। कोशिश से कामयाबी तक | Part 1

पाठा की शेरनी: रामलली। कोशिश से कामयाबी तक | Part 1

चम्बल की घाटियों में छिपे डाकुओं के गैंग जिनसे आज भी दूर-दराज़ बैठे लोगों की रूह कांपती है, लेकिन आज से 20 साल पहले एक मामूली सी औरत ने इन डाकुओं को लोहे के चने चबवा दिए।

ये भी देखें – पाठा की शेरनी रामलली के जीवन के कुछ निजी पहलुओं पर एक नज़र | Part 2

पाठा की शेरनी के नाम से देशभर में मशहूर रामलली की बहादुरी की कहानी किसी से छिपी नहीं है। एक युवक को डाकुओं की कैद से छुड़ाने की रामलली की कहानी की चर्चाएं न्यूज़ से लेकर फिल्म जगत तक में होती रहती हैं। यह बहादुर महिला जो दलित जाति से है वो पाठा के लिए मिसाल बन गई 2001 में जब ददुआ डाकू का आतंक था हर तरफ ददुआ का खौफ था, इस दौरान एमपी-यूपी बॉर्डर के पास सतना ज़िले में एक बैंक मैनेजर के बेटे कोददुआ गैंग के लोगों ने किडनैप कर लिया। 7 दिन उसे जंगल में बांध कर रखा और आठवें दिन किसी तरह वो बच्चा डाकूओं की पकड़ से छूट कर कर रामलली के घर पहुंचा।

ये भी देखें – चित्रकूट की जांबाज़ पत्रकार, सहोद्रा। कोशिश से कामयाबी तक

हरिजनपुर गाँव जो जंगल में ही पड़ता है, उस युवक को सामने रामलली का घर दिखा और वो वहीं अपने बचाव के लिए घुंस गया। रामलली ने न ही सिर्फ उस युवक को डाकुओं के चंगुल से बचाया बल्कि डाकुओं को लाठी-डंडों से मार भगाया।

हाल ही में रामलली ने हमसे मुलाकात कर अपनी बहादुरी के उसी किस्से को याद किया। रोमांच, सनसनी, और रोंगटे खड़े कर देने वाली ये आपबीती किसी हिंदी सिनेमा से कम नहीं है।

ये भी देखें – किसान की बेटी समाज की बेड़ियाँ तोड़ बनी पत्रकार, सुनीता देवी। कोशिश से कामयाबी तक

कंधे पर गोलियों से लैस बन्दूक लिए रामलली आज 20 साल बाद भी आपको पाठा इलाके में घूमती दिख जाएँगी। शेरनी का एकमात्र लक्ष्य अपने गाँव की रक्षा करना है, और इस बीच भले ही कितना भी ताकतवर डाकू आ जाए, उन्हें पता ही कि वो पीछे नहीं हटने वाली।

पाठा की शेरनी के निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ बहुत महत्वपूर्ण लम्हों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। अगले हफ्ते रामलली फिर हाज़िर होंगी अपनी जीवनी के कुछ अहम पन्नों के साथ।

ये भी देखें‘संघर्ष का रूप बदला लेकिन संघर्ष नहीं’- नाज़नी रिज़वी जांबाज़ पत्रकार

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke