खबर लहरिया चित्रकूट कुपोषण से लड़ाई क्या चूजों के साथ लड़ी जा सकती हैं? देखें चित्रकूट से

कुपोषण से लड़ाई क्या चूजों के साथ लड़ी जा सकती हैं? देखें चित्रकूट से

4 फरवरी 2019, जिला चित्रकूट, hindi news

कुपोषण से लड़ाई के लिए यूपी सरकार ने हर गरीब परिवार को 50 मुर्गी के चूज़े दिए हैं। इसमें सरकार का ये तर्क था कि मुर्गी के चूजों के बढे होने के बाद अण्डों को खाकर कुपोषण को जड़ से मात दी जाए। साथ ही मुर्गी और अंडों को बेचकर पैसा भी कमाया जा सकता है। लेकिन असल में ये योजना काम करती हुई नहीं दिख रही है।

कुपोषण से लड़ाई क्या चूजों के साथ लड़ी जा सकती है?