खबर लहरिया खेती जब खेत में नहीं होगा पानी तो कैसे होगी किसानी सुनिए बाँदा किसानों का दर्द

जब खेत में नहीं होगा पानी तो कैसे होगी किसानी सुनिए बाँदा किसानों का दर्द

14 नवम्बर 2018, ज़िला बाँदा , hindi news
बाँदा ज़िले के नरैनी ब्लाक के नौगवां गॉंव के लोगों का आरोप है कि उन्हें आज तक पानी की सुविधा प्राप्त नहीं कराई गई है। गॉंव के खुले मैदान में नहर की जगह पर नालियां ज़रूर बनवाई गई हैं पर अब तक लोगों को उस सुखी जगह पर पानी नहीं मिला है। लगभग 20 साल पहले नहर के लिए इस जगह को बनाया गया था। किसानों का आरोप है कि नहर में पानी न होने की वजह से उनकी फसल हर साल बर्बाद हो जाती है। लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने कई बार इस मामले के बारे में अधिकारीयों से शिकायत भी करी है पर उनकी बात को हर बार अनसुना कर दिया जाता है।