खबर लहरिया पानी और स्वच्छता शौचालय बनवाने की गूँज तो पूरे भारत में है लेकिन ललितपुर का सीतापुर गाँव अभी भी शौचालयों से अछूता है

शौचालय बनवाने की गूँज तो पूरे भारत में है लेकिन ललितपुर का सीतापुर गाँव अभी भी शौचालयों से अछूता है

11 अक्टूबर 2018, ज़िला ललितपुर

ललितपुर ज़िले का ब्लाक महरौनी का सीतापुर गॉंव, शौचालय की सुविधा से अब भी कहीं पीछा छूटता दिखाई पड़ रहा है। पिछले साल 300 परिवारों के लिए केवल 15-20 शौचालय बनवाए गए थे। शौचालय न होने के कारण लोगों को खेतों में जाना पड़ता है या उनके खुद ही के घरों को इस्तेमाल करना पड़ता है। खुले में शौच के कारण महिलाओं की सुरक्षा पर भी काफी सवाल उठते हैं। मोदी जी के हर घर में शौचालय निर्माण के प्रचारण के बाद भी सीतापुर गॉंव शौचालय की सुविधा से अछूत दिखाई पड़ता है।