खबर लहरिया जवानी दीवानी पिता ने बेटी की याद में बनवाया आईफोन मकबरा

पिता ने बेटी की याद में बनवाया आईफोन मकबरा

रूस में एक महिला को उसके पिता ने अपनी बेटी की याद में एक बड़े आईफोन मकबरे का निर्माण किया है। मीडिया ने इसकी तस्वीर जारी करते हुए कहा कि रीता शमीवा की मृत्यु कुछ दिनों पहले हो गई थी तथा उसे मोबाइल बेहद पसंद थे इसलिए उसके पिता ने मृत्यु के दो साल बाद उसकी कब्र में मोबाइल मकबरा बनवाया।

पहले यह कब्र के आकार का था लेकिन पति के सपने में प्रेमिका रोज आकर उससे मोबाइल मांगती थी इसलिए उसने यह मोबाइल मकबरा बनवाया। यह ब्लैक बेसाल्ट से बना है और पीछे ऐप्पल का प्रतीक ओर सामने भालू की तस्वीर है।

रिपोर्टों में कहा गया है कि जनवरी 2016 में उनकी मौत के दो साल बाद अज्ञात कारण से उनके दुखी पिता राइस शमीव ने इसका निर्माण किया था। उन्होंने इस असामान्य स्मारक पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इसके निर्माणकर्ता स्थानीय हेडस्टोन निर्माता इल्गम गैलियुलिन ने बताया कि वह और उसके पति आदेश मिलने पर इस तरह का मकबरा डिजाइन करते हैं।