खबर लहरिया जवानी दीवानी रुपए ने तोड़े रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले 73.34 के सर्वाधिक निचले स्तर पर

रुपए ने तोड़े रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले 73.34 के सर्वाधिक निचले स्तर पर

साभार: पिक्साबे

रुपए ने डॉलर के मुकाबले 73 का स्तर तोड़ दिया है। आज सुबह रुपया खुलते ही 43 पैसे कमजोर हो गया है और 73.34 के स्तर पर पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि रुपए में कमजोरी के पीछे डॉलर की ज्यादा मांग होना है। तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपए में गिरावट आई।

फॉरेक्स मार्केट में भारतीय रुपए 43 रुपए गिरकर 73.34 के स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह को रुपया 73.26 के स्तर पर खुला। 1 अक्टूबर को रुपए 72.91 पर बंद हुआ था। 1 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों ने 1,842 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। निवेशकों को विदेशी पूंजी और क्रूड की कीमत 85 प्रति बैरल के पार जाने से चिंता हो रही है।

1 अक्टूबर को भी रुपया 43 पैसे गिरा था और 2 हफ्तों के निचले स्तर 72.91 के स्तर पर पहुंच गया था।

फॉरेक्स डीलर्स के अनुसार, डॉलर की ज्यादा मांग के अलावा फिस्कल डेफिसिट बढ़ने की चिंता भी है। साथ ही भारत से पूंजी बाहर जा रही है।

आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी भी आज गिरकर खुले। सेंसेक्स 241 प्वाइंट और निफ्टी करीब 90 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 160 प्वाइंट नीचे था।