खबर लहरिया जवानी दीवानी इमरान खान के अनुरोध को भारत ने स्वीकारा, न्यूयॉर्क में मिलेंगे भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री

इमरान खान के अनुरोध को भारत ने स्वीकारा, न्यूयॉर्क में मिलेंगे भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री

साभार: ट्विटर/रविश पकिस्तान से प्रवक्ता

भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री की न्यूयॉर्क में मुलाकात होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की मुलाकात होगी।

उन्होंने कहा कि मुलाकात का एजेंडा हालांकि अब तक तय नहीं किया गया है, लेकिन मुलाकात तय है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ मुलाकात तय है, मुद्दा तय नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख विदेश मंत्री स्तर की वार्ता की बात कही है।

रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के आग्रह पर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक होगी। इस बैठक की तारीख और समय पर दोनों मिलकर फैसला लेंगे। यह सिर्फ एक बैठक होगी कि कोई बातचीत या डायलॉग।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बातचीत और आतंकवाद साथसाथ नहीं चल सकते। इस बैठक के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सीमापार आंतकवाद पर हमारी नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है।

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। इमरान खान ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि आंतकवाद पर फिर से बातचीत शुरू होनी चाहिए।

इस चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि साकारात्मक बदलाव लाने के लिए वाजपेयी जी ने कोशिश की थी।

बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को इमरान ख़ान ने लिखी थी चिट्ठी। दरअसल, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से वार्ता बहाल करने की की बात कही गई है।