खबर लहरिया फ़ीचर्ड हैशटैग मी टू ट्विटर पर हुआ 1.9 मिलियन बार से ज्यादा इस्तेमाल

हैशटैग मी टू ट्विटर पर हुआ 1.9 मिलियन बार से ज्यादा इस्तेमाल

हॉलीवुड की अभिनेत्री एलीसा मिलाने ने 16 अक्टूबर को एक टिव्टर पर अपने प्रशंसकों से यौन शोषण के खिलाफ अभियान शुरु किया तो ये उम्मीद नहीं थी कि ये अभियान इतना आगे बढ़ेगा। आज इस हैशटैग मीटू का ट्विटर पर 1.9 मिलियन बार इस्तेमाल हुआ।

आज ये अभियान इतना फैल चुका है कि हर दिन लगभग 55, 319 लोग इस हैशटैग का प्रयोग हर दिन कर रहे हैं। इसमें 71 प्रतिशत हैशटैग अंग्रेजी भाषा में जबकि 29 प्रतिशत अन्य भाषा में है। आज इस अभियान का असर पूरी दूनिया में देखने को मिल रहा है।

वहीं अमेरिका में 65 प्रतिशत व्यस्क सोशल मीडिया का प्रयोग यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन के लिए करते हैं। अभी भारत में बॉलीवुड और मीडिया में यौन शोषण के मद्दे खुल रहे हैं।