खबर लहरिया फैजाबाद फैजाबाद में आशा कार्यकर्ताओं ने किया बढाई गई प्रोत्साहन राशि का विरोध

फैजाबाद में आशा कार्यकर्ताओं ने किया बढाई गई प्रोत्साहन राशि का विरोध

#Aasha कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के विरोध में 1 अक्टूबर 2018 को फैज़ाबाद ज़िले के तिकोनिया पार्क में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना दिया। सुल्तानपुर की प्रदेश अध्यक्ष, ‘सीमा सिंह’ का कहना है कि प्रधानमंत्री #Modi जी ने 11 सितम्बर 2018 में प्रेस-कांफ्रेंस द्वारा संबोधित किया था कि आशा बहुयों की प्रोत्साहन दो गुना कर दी है। इसमें उन्होंने प्रोत्साहन की नहीं, निश्चित वेतन की मांग करी है। अगर उन्हें निश्चित वेतन नहीं दिया गया तो वह 28 अक्टूबर 2018 की शाम को सारी आशा बहुएँ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी, तब तक के लिए वो काम बंद करके हड़ताल करेंगी। आशा कार्यकर्ताओं का ये भी कहना है कि उन्हें प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी मंज़ूर नहीं है और उनकी यह मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित कर दिया जाए।