खबर लहरिया राजनीति आमिर खान के बयान पर बवाल

आमिर खान के बयान पर बवाल

Amirनई दिल्ली। आमिर खान के भारत में सहनशीलता की कमी पर दिए गए बयान के खिलाफ दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज हुई है। आमिर के बयान पर राजनीति गरमा चुकी है। आमिर खान के बयान का विरोध भारतीय जनता पार्टी ने किया तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी उनके समर्थन में उतर आई।
उधर अभिनेता अनुपम खेर ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट करके पूछा कि ‘प्रिय आमिर खान क्या आपने कभी अपनी पत्नी किरण से यह पूछा है कि किस देश में वे जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?’ दरअसल आमिर खान ने कहा था कि कई घटनाओं ने उन्हें चिंतित किया है। और उनकी पत्नी किरण राव ने यहां तक सुझाव दे दिया कि उन्हें यह देश छोड़ देना चाहिए। आमिर ने उन लोगों का समर्थन किया जो अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं। और कहा कि रचनात्मक लोगों के लिए उनका पुरस्कार लौटाना अपनी निराशा व्यक्त करने का एक तरीका है।