खबर लहरिया मनोरंजन धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ

धूमधाम से मनाया गया महापर्व छठ

पर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। बनारस के काशी विद्यापीठ के लोहता क्षेत्र के सबुआ तालाब में पूजन-अर्चन करती महिलाएं

पर्व छठ धूमधाम से मनाया गया। बनारस के काशी विद्यापीठ के लोहता क्षेत्र के सबुआ तालाब में पूजन-अर्चन करती महिलाएं

chhath puja 1उत्तर प्रदेश वाराणसी। मंगलवार को महापर्व छठ के अवसर पर बनारस के घाटों पर मेले के जैसी हलचल थी लेकिन बनारस के गांव भी पीेछे नहीं थे। गांव में तालाबों में डाला छठ खूब धूमधाम से मनाया गया।
दुल्हन की तरह सजे तालाबों पर व्रत रखी हुई महिलाओं ने सूर्य देवता को अघ्र्य दिया और पूजा अर्चना भी की। बच्चे भी कहीं से पीछे नहीं थे। शाम को और सुबह दोनों समय खूब अतिशबाज़ी की। बनारस के काशी विद्यापीठ, मिर्जामुराद द, दानगंज, पिडंरा सभी जगहों पर तालाबों के किनारे पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने अपने पुत्र की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखा और डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया।