खबर लहरिया मनोरंजन यू मुंबा ने जीता कबड्डी का फाइनल

यू मुंबा ने जीता कबड्डी का फाइनल

मुंबई, महाराष्ट्र। 23 अगस्त2015 को खेले गए कबड्डी के फाइनल मैैच में यू मुंबा बेंगलुरू बुल्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग का विजेता बन गया है। यू मुंबा की टीम लगातार दूसरी बार प्रो कबड्डी लगी की विजेता हुई है।
पूरे लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली यू मुंबा की टीम ने मैच में शुरूआत से ही अपना दबाव बनाया। बेंगलुरू बुल्स ने उसे बराबर की टक्कर दी। बेंगलुरू के कप्तान मंजीत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मंजीत ने गयारह अंक हासिल किए लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। यू मुंबा की तरफ से शब्बीर बापू ने सबसे ज़्यादा दस और कप्तान अनूप ने सात अंक बनाए।
इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में तेलगू टाइटंस ने बाज़ी  मारी। तेलगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को हराया। टाइटंस की तरफ से राहुल चैधरी ने सबसे ज़्यादा दस अंक हासिल किए। पटना के लिए सबसे ज़्यादा अंक कप्तान संदीप नरवाल ने ग्यारह अंक बनाए।

gallery-image-412330527

(फोटो साभार – प्रो कबड्डी लीग)

एक नज़र प्रो कबड्डी लीग पर
सैंतीस  दिन तक चला प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र।
– इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया।
– पूरे लीग में साठ मैच खेले गए।
– आठ अलग अलग जगहों पर मैच खेले गए।
– प्रो कबड्डी लीग में ईरान के हादी ओस्तोराग सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
– हादी ओस्तोराग को तेलुगु टाइटंस ने इक्कीस लाख रूपए में खरीदा।
– यू मुंबा लगातार दूसरी बार प्रो कबड्डी लगी की विजेता बनी। इस टीम को एक करोड़ रुपए मिले।
– बेंगलुरू बुल्स की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस उपविजेता टीम को पचास लाख रुपए मिले।
– तीसरे स्थान पर रहने वाली तेलुगु टाइटंस को तीस लाख जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली पटना पाइरेट्स को बीस लाख रूपए मिले।