खबर लहरिया राजनीति दारू के प्रचार में बुद्ध की तस्वीर

दारू के प्रचार में बुद्ध की तस्वीर

11-12-14 Desh Videsh - Buddha on Alcoholम्यांमार देश में एक बार यानी दारू बिक्री करने की एक बड़ी दुकान के मैनेजर और उसके दो सहयोगियों को बौद्ध धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने बार के प्रचार के लिए बनाए गए फेसबुक पेज में इन धर्म के धार्मिक गुरू बुद्ध की एक तस्वीर डाली थी। इसमें उन्हें हेडफोन पहने हुए दिखाया गया है। तस्वीर के चारों ओर लिखा है कि रविवार शाम गुजारें असीमित दारू और हुक्का के साथ।
7 दिसंबर को यह फोटो सामने आई थी। इसको लेकर बौद्ध धर्म का पालन करने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन फौरन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए तीन दिन का समय लगया। बत्तीस साल के फिलिप ब्लैकवुड, चालीस साल के टुन थुरिन, छब्बीस साल के को को लुविन ने करीब दो हफ्ते पहले ही यह बार खोला था। उन्होंने फेसबुक पेज से हंगामा मचने के बाद इस तस्वीर को हटाकर लोगों से माफी मांगी है। उनका कहना है कि हमने किसी गलत भावना से ऐसा नहीं किया है। हमें लगा कि बुद्ध एक ऐसे भगवान हैं, जिन्हें किसी भी समुदाय के बीच पसंद किया जाता है। इसलिए हमने प्रचार के लिए इसका उपयोग किया। बार को बंद कर दिया गया है।