खबर लहरिया राजनीति इज़रायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग

इज़रायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग

i pफिलिस्तीन और इज़रायल दो देशों में 8 जुलाई से जंग जारी है। इसमें अब तक करीब 200 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि दोनों देशों की जंग को खत्म करने के लिए मिस्त्र देश ने इसमें दखल दिया है। इज़रायल ने लड़ाई रोकने के प्रस्ताव को मान लिया है। लेकिन इज़रायल और फिलिस्तीन के सीमा पर पड़ने वाले गाज़ा पट्टी पर चरमपंथी संगठन हमास ने नहीं माना है। फिलिस्तीन मुस्लिमों जबकि इज़रायल यहूदियों का देश है। दोनों के बीच लड़ाई का लंबा इतिहास है। मौजूदा लड़ाई इज़रायल के कुछ युवाओं के गायब होने के बाद शुरू हुई थी।