खबर लहरिया राजनीति 500 और 1000 के नोट हुए बंद, अब क्या करें?

500 और 1000 के नोट हुए बंद, अब क्या करें?

14963398_1230779820312131_5530287010941839487_nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर नियंत्रण करने के लिए 500 और 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल बंद करने का निर्णय किया है। जिसकी घोषणा उन्होंने 8 नवम्बर की रात की। लेकिन अधूरी जानकारी और कई तरह की अफवाहों के कारण देश की ग्रामीण जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए, खबर लहरिया अपने बुंदेलखंड वासियों के लिए नए नोटों से जुड़ी जानकारी लाया है।
1. 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने अकाउंट में जमा कर दें। जब आपको निकालने हों तब यह ध्यान रखें कि आप हर दिन सिर्फ दस हज़ार और हर हफ्ते बीस हज़ार निकाल पाएंगे।
2. 24 नवंबर तक 500 और 1000 के नोट पहचान पत्र दिखा कर मुख्य पोस्ट ऑफिस और छोटे पोस्ट ऑफिस में बदले जा सकेंगे लेकिन सिर्फ 4000 रूपए ही।
3.चेक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने पर किसी तरह की कोई सीमा या मनाही नहीं है।
4. एटीएम से एक दिन में दो हज़ार रूपए ही निकाले जा सकेंगे। आगे चलकर इसे चार हजार किया जाएगा।
5. अगर आप 30 दिसंबर तक पुराने नोट जमा नहीं करा पाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक की शाखाओं में घोषणा पत्र और पहचान पत्र के साथ 31 मार्च, 2017 तक अपने पैसे जमा करा सकते हैं।