खबर लहरिया औरतें काम पर होमई व्यारावाला

होमई व्यारावाला

साभार: मैक्स पिक्सेल

  • होमई व्यारावाला का जन्म दिसंबर 1913 में गुजरात में हुआ था।
  • 1942 से उन्होंने फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की।
  • वह देश की पहली फोटो पत्रकार है।
  • उनके समय में फोटो पत्रकारिता करना आज के समान असान काम नहीं था।
  • उन्हें भारत सरकार द्वारा पदम विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।
  • उन्होंने अपने करियर में कई बडे़ राजनेताओं और मशहूर हस्तियों की फोटो कैमरे से ली है।
  • उन्होंने स्वतंत्र भारत में पहली बार लाल किले पर झंडे फहराने और लॉर्ड माउंटबेंटन के प्रस्थान जैसी कई बड़ी घटनाओं की फोटो अपने कैमरे में कैद की है।
  • उन्होंने अपने पति के देहांत के बाद 1970 में इस पेश को छोड़ दिया था।
  • 15 जनवरी 2012 को होमई व्यारावाला इस दूनिया को छोड़कर चली गई।
  • होमई व्यारावाला आज हर फोटो पत्रकार की प्रेरणा हैं।