खबर लहरिया मनोरंजन हार्न ओके प्लीज़ को टा टा

हार्न ओके प्लीज़ को टा टा

(फोटो साभार: विकिपीडिया)

(फोटो साभार: विकिपीडिया)

मुंबई, महाराष्ट्र। राज्य में अब ट्रक, टैंपो या दूसरे किसी वाहन पर हार्न ओके प्लीज नहीं लिखा जा सकेगा। हार्न ओके प्लीज को यहां के प्रशासन ने टा टा करने के आदेश दिए हैं। ऐसा न करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना।
यहां के राज्य परिवहन आयुक्त महेश जागड़े ने 30 अप्रैल को यह आदेश दिया। उन्होंने बताया कि गाडि़यों के पीछे लिखे इस तरह के जुमले पीछे चलने वाली गाडि़यों को हार्न बजाने के लिए प्रेरित करते हैं। कई बार साइलेंस जोन ऐसा इलाका जहां हार्न बजाना मना है, वहां पर भी लोग बिना रुके हार्न बजाना शुरू कर देते हैं। स्कूल, अस्पताल, कालेजों के आसपास के इलाकों में हार्न बजाना मना होता है। कई बार बिना किसी कारण के लोग इस जुमले को पढ़कर मस्ती में भी हार्न बजाते हैं। हार्न बजाकर लोग अपने आगे वाली गाड़ी से आगे निकलने की भी कोशिश करते हैं।
परिवहन आयुक्त ने कहा कि हम अगले हफ्ते वाहनों की चेकिंग करेंगे। जिनमें यह लिखा पाया जाएगा, उन्हें पांच सौ रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।