खबर लहरिया ताजा खबरें हामिद अंसारी का कार्यकाल हुआ खत्म, कुछ यूँ रहेंगे याद…

हामिद अंसारी का कार्यकाल हुआ खत्म, कुछ यूँ रहेंगे याद…

साभार: ई-दुनिया

उपराष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमानों के लिए पूरी दुनिया में भारत से अच्छा कोई देश नहीं है और हिंदुओं से बेहतर कोई दोस्त
बीजेपी प्रवक्ता ने हामिद अंसारी के उस बयान पर प्रतिक्रिया भी दी जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहा है
इस बारे में उपराष्ट्रपति ने कहा था कि देश के मुस्लिमों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है स्वीकार्यता का माहौल खतरे में हैउन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब असहनशीलता और कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आई हैं और कुछ भगवा नेताओं की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बयान दिए गए हैं
वहीँ, कार्यकाल खत्म होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने निवर्तमान उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के लिए विदाई भोज का आयोजन किया।
इस भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली तथा संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल सहयोगी शामिल हुए। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी इस मौके पर मौजूद थे।
महाजन ने अंसारी को एक कलाकृति भेंट की और उनकी पत्नी सलमा अंसारी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंसारी देश के 12वें उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति थे। उनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो गया और तो और उनपर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तंग कसा। उन्होंने कहा की अब जब अंसारी अवकाश ले रहे हैं, तो वे अपने निजी धर्म और ईमान को बेझिझक अपना सकते हैं।