खबर लहरिया जवानी दीवानी हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर पद मिला

हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर पद मिला

एनडीए उम्मीदवार और जनता दल-यूनाइटेड के हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुन लिया गया है। हरिवंश को 125 वोट मिले जबकि विपक्ष के उम्मीदवार और कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।

चुनाव जीतने पर पीएम मोदी हरिवंश सिंह के पास गए और उन्हें जीत की बधाई दी।  

उच्च सदन में पर्याप्त बहुमत न होते हुए भी सत्तारूढ़ भाजपा राज्यसभा में उपसभापति का पद जीतना चाहती थी। भाजपा के एक शीर्ष नेता ने सुबह कहा कि एनडीए उम्मीदवार जेडी-यू के हरिवंश नारायण सिंह को 129 वोट मिल सकते हैं।

जबकि सूत्रों ने बताया कि उसके उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद के पास 121 सदस्यों का समर्थन है। बता दें कि राज्यसभा में कुल 244 सदस्य है और डिप्टी स्पीकर का पद जीतने के लिए उम्मीदवार को 123 वोट की जरूरत होगी।

राज्यसभा में भाजपा के 73 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 50 सदस्य है। बीजेडी के नवीन पटनायक ने कहा कि उनके 9 सांसद एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। समझा जाता है कि एआईएडीएमके, टीआरएस सहित क्षेत्रीय पार्टियां एनडीए उम्मीदवार का समर्थन कर सकती हैं।