खबर लहरिया ताजा खबरें हरियाणा सरकार: आरोपियों से दो करोड़ रुपए और तीन एकड़ जमीन मांग रहा जुनैद का परिवार, परिवार ने बतलाया झूट

हरियाणा सरकार: आरोपियों से दो करोड़ रुपए और तीन एकड़ जमीन मांग रहा जुनैद का परिवार, परिवार ने बतलाया झूट

फोटो साभार: फ्लिकर

हरियाणा सरकार ने 2 नवम्बर को पंजाबहरियाणा हाई कोर्ट से कहा कि मथुरा जा रही ट्रेन में भीड़ द्वारा मारे गए 15 वर्षीय जुनैद का परिवार आरोपियों से इस केस में समझौता करना चाह रहा है।
सरकार का दावा है कि जुनैद का परिवार आरोपियों से दो करोड़ रुपए और तीन एकड़ जमीन की मांग कर रहा है।
जुनैद खान मामले में एडवोकेट जनरल पर जज ने लगाये आरोप
वहीं हरियाणा सरकार के दावों को खारिज करते हुए जुनैद के परिवार ने कहा कि यह केवल एक अफवाह है ताकि हम पर केस वापस लेने का दवाब बनाया जा सके।
दोनों पक्षों की बात सुनकर इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजन गुप्ता ने कहा कि इन बातों के आधार पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है इस पर अत्यंत गंभीरता के साथ निर्णय लिया जाएगा।
परिवार ने कहा कि वे इस मामले को पहले ही कोर्ट में लेकर जा चुके हैं और अब वे फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत और आरोपियों के गांव के लोग चाहते हैं कि केस में समझौता किया जाए ताकि भाई चारा बने रहे लेकिन हम इसमें नहीं झुकेंगे।