खबर लहरिया ताजा खबरें हमारी मांगे पूरी करो

हमारी मांगे पूरी करो

Lucknowdharnaलखनऊ। जीपीओ गांधी प्रतिमा के सामने 3 जनवरी से मृत पुलिस के आश्रित (जिनकी नौकरी का समय बचा है और उनकी मौत हो जाती है उस परिवार से किसी को नौकरी दी जाती है।) अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि पुरानी नियमावली के अनुसार कुछ लोगों को नौकरी मिली है तो उन्हें भी मिलनी चाहिए।
सतीश सोलंकी ने बताया, ‘‘हमारे ही लगभग 400 साथियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा है। पूरानी नियम के अनुसार सिर्फ शारीरिक क्षमता देखी जाती थी। 35 मिनट में केवल 4.8 किमी दौड़ना होता था अब नई नियमावली में पांच प्रतिशत से ज़्यादा लोग होने पर 28 मिनट में 5 किमी का दौड़ है। बाकी परीक्षाएं भी पास करनी होंगी।’’
संदीप गौतम ने बताया, ‘‘हम चाहते है कि हमारी नियुक्ति पुरानी नियमावली के अनुसार हो। साथ ही मुख्यमंत्री से हमारा निवेदन है कि चयन प्रकिया में लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान दिया जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम धरने पर बैठे रहेंगे।’’