खबर लहरिया ताजा खबरें हनीप्रीत गिरफ्तार, 38 दिनों से ढूंढ़ रही थी पुलिस

हनीप्रीत गिरफ्तार, 38 दिनों से ढूंढ़ रही थी पुलिस

फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसान को 3 अक्टूबर को पंजाब में जिरकपुरपटियाला रोड से गिरफ्तार कर लिया है।
हनीप्रीत 38 दिनों से फरार थीं। बलात्कार मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के सिलसिले मेंअपराधी’ 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है। इन घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए।
सूत्रों के अनुसार पुलिस आयुक्त एएस चावला ने बताया, ‘एसआईटी प्रभारी, मुकेश कुमार ने उसे पंजाब में जिरकपुरपटियाला रोड से गिरफ्तार किया। उसे हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में पूछताछ के लिए पंचकूला लाया गया है।
उन्होंने बताया, ‘हनीप्रीत एक इनोवा एसयूवी में सफर कर रही थी और उसके साथ एक और महिला थी।
हनीप्रीत के बारे में पंजाब पुलिस से जानकारी मिली तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जो खुफिया जानकारी हैं हम इस मोड़ पर उन सभी को साझा नहीं कर सकते कि किन लोगों ने हमारी मदद की।
बता दें कि गिरफ्तारी से कुछ ही समय पहले हनीप्रीत दो निजी टीवी चैनलों पर आई थी।