खबर लहरिया क्राइम सोशल मीडिया पर नफरत भरा वीडियो वायरल करने वालों को पुलिस ने पकड़ा

सोशल मीडिया पर नफरत भरा वीडियो वायरल करने वालों को पुलिस ने पकड़ा

मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर आक्रामकता और नफरत फ़ैलाने वाला वीडियो प्रसारित करने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया था।
इस बारे में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) क्ले खोंगसाई ने कहापुलिस विभाग में एक नोटिस में आया था कि नफरत फैलाने वाले कुछ वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे हैं जिससे राज्य में रहने वाले समुदाय में संभावित तनाव और आक्रामकता फ़ैल रही थी। इन वीडियो के प्रसारित होने के बाद से ही हमने तत्काल कार्रवाई की और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।, “अब तक हमने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने अपराधियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों से उठाया। अलगअलग समूहों, आपराधिक धमकी और आईटी अधिनियम के तहत शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के वर्गों के तहत उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही की जाएगी।
हालांकि वीडियो अपलोड करने के पीछे का मकसद अभी भी पता नहीं लगाया गया है, लेकिन कई लोगों ने इम्फाल ईस्ट जिले के दो समूहों के बीच भूमि विवाद का नतीजा माना है। आईजीपी क्ले खोंगसाई ने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और निश्चिन्त रहे, कानून अपना काम कर रहा है।