खबर लहरिया ताजा खबरें सूर्यग्रहण को खुली आँखों से देखने पर ट्रंप हुए आलोचना के शिकार

सूर्यग्रहण को खुली आँखों से देखने पर ट्रंप हुए आलोचना के शिकार

फोटो साभार: विकिपीडिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार विवादों में बने रहते हैं इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिना चश्मे के सूर्य ग्रहण देखा और इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है

जबकि ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों ने कई बार चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से आखों को स्थाई तौर पर नुकसान हो सकता है

एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप एक तस्वीर में व्हाइट हाउस की बालकनी में पत्नी मेलानिया बेटे बैरन के साथ खड़े नजर रहे हैंइस तस्वीर में ग्रहण देखने के विशेष चश्मों को पहनने से पहले ही ट्रंप अधखुली निगाहों से आसमान की ओर देख रहे हैं

इस तस्वीर कोन्यूयार्क डेली न्यूजने अपने पहले पृष्ठ पर प्रकाशित किया है

इस घटना को हालांकि हर किसी ने व्यंग्य के तौर पर नहीं लिया हैफॉक्स न्यूजके एंकर ट्रकर कार्लसन ने कहा कि वह ट्रंप के अंदाज से प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा कि यह शायद किसी भी राष्ट्रपति द्वारा कभी भी की गई सबसे प्रभावशाली चीज है ‘इस सूर्य ग्रहण पर हमारी स्टोरी पढने के लिए, यहाँ क्लिक करें’.