खबर लहरिया ताजा खबरें सीबीएससी पेपर लीक होने पर प्रकाश जावड़ेकर ने नयी व्यवस्था लागू करने को कहा

सीबीएससी पेपर लीक होने पर प्रकाश जावड़ेकर ने नयी व्यवस्था लागू करने को कहा

साभार: विकिपीडिया

व्हाट्सएप पर दोबारा सीबीएससी का पेपर लीक होने को लेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के दावों से जुड़ी खबरों की सरकार आंतरिक जांच करा रही है।
उन्होंने दावा किया कि सोमवार से एक नयी व्यवस्था लागू हो जाएगी। जावड़ेकर ने कहा कि ऐसा आगे हो, यह सुनिश्चित करने के लिये एक नयी व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई अन्याय नहीं हो।
इस बीच, सीबीएसई ने आज 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर की फिर से परीक्षा लेने की घोषणा की और कहा कि इसकी तारीख की घोषणा वेबसाइट पर एक सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।