खबर लहरिया झाँसी सालों से बिन बिजली पानी की सुविधा के कैसे जी रहें हैं झाँसी जिले के खैलार गाँव के लोग

सालों से बिन बिजली पानी की सुविधा के कैसे जी रहें हैं झाँसी जिले के खैलार गाँव के लोग

जिला झांसी में खेलार गांव में बिजली-पानी की कोई सुविधा नहीं है। लोग इसी हालत में सालों से रह रहें हैं।
देबा का कहना है कि बिना बिजली के कीड़ा-मकोड़ा  कुछ नहीं दिखाई देते हैं। यहां का कुंआ सूखा पड़ा है। टैंकर से एक बार बस पानी दिया जाता है। सुमित्रा ने बताया कि हम लगभग पच्चीस सालों से यहां रह रहे हैं। वोट देने के बाद और  चुनाव में जीतने के बाद कोई नहीं सुनता है। छेदीलाल का कहना है कि खैलार तक बिजली है। दस खम्भे में यहां आ जायेगी। बिजली वाले कहते हैं कि तुम बिल नहीं दे पाओगे इसलिए बिजली नहीं लगाते हैं। भरोसे ने बताया कि झांसी गये थे, तब भी बिजली विभाग नहीं सुन रहा तो क्या करें? भगुती  का कहना है कि यहां चार पांच सौ लोग बिना बिजली के रह रहें हैं। चार हैंडपंप लगे हैं तो पानी नहीं निकलता है।
जल विभाग के अधिशाषी अभियंता एपी यादव का कहना है कि टेंडर शुरू होने में अभी काफी समय लगेगा। बिजली विभाग के एसडीओ रवि यादव ने बताया कि खैलार गांव में पावर फंड माल योजना अप्रैल से लागू की जायेगी और इस योजना के तहत बिजली लगवाई जायेगी।  

रिपोर्टर- सफीना

Published on Apr 5, 2018