खबर लहरिया बुंदेलखंड सात बार ऑनलाइन कराने के लगे सात सौ फिर भी नहीं बना राशन कार्ड, ललितपुर के गढ़ौली गांव में

सात बार ऑनलाइन कराने के लगे सात सौ फिर भी नहीं बना राशन कार्ड, ललितपुर के गढ़ौली गांव में

ललितपुर के गढ़ौली कलां गांव में कई बार आँनलाइन कराने के बाद भी लोगों के राशनकार्ड नहीं बनें हैं। इससे लोग बहुत परेशान हैं।
संतोष का कहना है कि अभी तक छह-सात बार राशनकार्ड के लिए आँनलाइन फार्म भरा है।हर बार सौ रूपये लगते है। इस तरह अभी तक मेरे सात सौ रूपये खर्च हो चुके है।लेकिन राशनकार्ड अभी तक नहीं बना है। बूढ़ी प्यारी बहु का कहना है कि अब तो हमारी उम्र भी नहीं है कमाने की,फिर भी किसी तरह मजदूरी करके अपना पेट भरते है।सेकेट्री से तीन बार राशनकार्ड के लिए फार्म भरवाया है।किन्तु अभी तक हमें राशनकार्ड नहीं मिला है। कोटेदार का बेटा साहब सिंह का कहना है कि एक साल पहले सर्वे करके लोगों की लिस्ट बनाई गई थी।जिसमें सभी जाति के लोग थे। जब राशनकार्ड आ जायेंगे तो लोगों को मिल जायेगें।
जिलापूर्ती अधिकारी के कार्यालय का तीन बार चक्कर लगाने के बाद भी बात नहीं हो पाई है।

रिपोर्टर- सुषमा

Published on Jan 3, 2018