खबर लहरिया बुंदेलखंड सफाई कर्मी गुल, नालियाँ हैं गन्दगी से फुल देखिये ललितपुर जिले के सतवांसा का यह विडियो

सफाई कर्मी गुल, नालियाँ हैं गन्दगी से फुल देखिये ललितपुर जिले के सतवांसा का यह विडियो

स्वच्छता को लेकर सरकार भले ही गम्भीर हो पर ग्रामीण स्तर पर ऐसा महसूस नहीं हो रहा है। ऐसा ही जिला ललितपुर में एक गांव है सतवांसा। यहां के लोगों की समस्या दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि सफाई कर्मी गायब है और ग्राम पंचायत की सफाई को लेकर कोई खास काम नहीं हो पा रहा है।
सोमवती का कहना है कि सफाई को लेकर बहुत परेशानी है नाली की बदबू के कारण हम खाना तक नहीं खा पातें हैं और मच्छरों से बीमारी फैलती है। बच्चें नाली के कारण बाहर नहीं खेल पातें हैं , नाली का पानी रास्ते में भरा रहता है, बच्चें गिर जातें है तो सारे कपड़े गंदे हो जाते हैं। रामपाल सिंह का कहना है कि नलीके कारण गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है। शिवानी ने बताया कि हमारे घर के सामने गन्दगी रहती है तो खुद ही सफाई करनी पड़ती है, प्रधान कुछ नहीं सुनता है। प्रधान पति शिवदयाल का कहना है कि हमें जानकारी नहीं है कि कहाँ की नाली भरी हैं।
खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि इसके लिए प्रधान जिम्मेदार है।

रिपोर्टर- राजकुमारी

published on Mar 16, 2018