खबर लहरिया बुंदेलखंड जिला ललितपुर का गांव बूढी हुआ बीमारी का शिकार, सफाई कर्मी हैं गायब

जिला ललितपुर का गांव बूढी हुआ बीमारी का शिकार, सफाई कर्मी हैं गायब

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव बूढ़ी। यहां सफाई कमी कभी-कभी आता है, जबकि नियम है कि सफाईकर्मी को रोज आना है। यहां गन्दगी के कारण बीमारियां फैलने लगी है। इसलिए गांव वालों ने कई बार दरखास दी हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कुंजीला का कहना है कि एक महीने में सफाई कर्मी आता है इससे सब जगह गन्दगी फैल जाती है। आशाराम का कहना है कि सफाईकर्मी के आने का नियम रोज का है किन्तु वह रोज नहीं आता है। राजाराम का कहना है कि ब्लाक के अधिकारीयों की सब मिलीभगत है।पैसा मिल ही रहा है तो वह क्यों आयेगा। वह महरौनी से आता है। नारायण ने बताया कि दो तीन बार सफाई के लिए दरखास दे चुके है। लेकिन समय से सफाई नहीं होती है।
एसडीएम धीरेन्द्र प्रताप का कहना है कि हमारे पास शिकायत आयेगी तो सफाईकर्मी को नोटिस दिया जायेगा और कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर- राजकुमारी

Published on Jan 18, 2018