खबर लहरिया मनोरंजन सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स

सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स

निर्देशक और लेखक :- जेम्स अर्सकिन
निर्माता:- रवि भगचंदका
अभिनेता:- सचिन तेंदुलकर
संगीतकार:- ए.आर रहमान

सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स फिल्म सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित कहानी है। फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया है। फिल्म में सचिन के वास्तविक जीवन की घटनाओं के शॉट इस्तेमाल किए गए हैं। इस फिल्म को बनाने में दस हजार घंटे के संग्रहीत शॉट देखे गए हैं। 16 साल के तेंदुलकर ने 1989 में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। साथ ही उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाएं है। फिल्म में सचिन की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं के बारे में भी दर्शकों को जानकारी मिलेगी। साथ ही पत्नी अंजली के साथ उनके प्यार की शुरुआत की जानकारी भी फिल्म में मिलेगी। फिल्म का एक गाना हिंद मेरे जिंद बहुत अच्छा है, साथ ही फिल्म का संगीत ए.आर रहमान का है।
आपको बता दें कि आजकल बॉलीवुड में महान खिलाड़ियों पर फिल्में बनाने का चलन चल रहा है, जिसमें मिल्खा सिंह, मैरी कॉम और महेंद्र सिंह धोनी जैसे फिल्में प्रमुख रही। फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।

रिपोर्ट- खबर लहरिया ब्यूरो