खबर लहरिया औरतें काम पर सऊदी अरब के राजकुमार ने महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे रोक की निंदा की

सऊदी अरब के राजकुमार ने महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे रोक की निंदा की

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

खुल कर अपनी बात कहने वाले सऊदी अरब के राजकुमार फैज़ल बिन अब्दुल्लाह ने महिलाओं के वाहन चलाने पर लगी उनके देश में रोक के विरोध में इंटरनेट पर अपनी राय जारी की है। सऊदी अरब दुनिया का अकेला देश है, जहां महिलाएं वाहन नहीं चला सकती हैं।

राजकुमार फैज़ल ने कहा है कि पुराने समय में महिलाएं खुद अपने ऊंट चलाती थीं, और इस्लामिक सभ्यता में महिलाओं का खास स्थान रहा है, कभी भी अवसर मिलने पर महिलाएं सफल रहीं हैं। औए इसलिए उन्हें मौके और भी देने चाहिए

और इसी भावना से जुड़ते हुए, उन्होंने कहा कि अब इस रोक को हटा देना चाहिए।