खबर लहरिया खेल श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण खेलने से मना किया

श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण खेलने से मना किया

साभार: बीसीसीआई

दिल्ली में छाए धुंध और बढ़ते प्रदूषण के कारण श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया।
भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ीयों ने अंपायर के पास आकर खेल रोकने की मांग की।
दरअसल, इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इस वजह से हवा में पूरा स्मॉग छाया हुआ है। जिस वजह से मैदान पर फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके चलते मैच लगभग 20 मिनट तक रोकना पड़ा। लगभग 20 मिनट के बाद अंपायर ने एक बार फिर खिलाड़ियों को खेलने का आदेश दिया।
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क लगाकर फील्डिंग कर रहे थे। वहीं बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली और आर अश्विन ने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया था।
जिस समय खेल को रोका गया उस समय भारतीय टीम 519 रन बनाकर खेल रही थी। दिन के भोजन के समय तक तो सबकुछ ठीकठाक चलता रहा लेकिन लंच के बाद अचानक श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया, जबकि मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ था।